उत्तराखंड – भारी बारिश का कहर, शिवपुरी और हल्द्वानी में बरसाती नाले में बहे दो लोग , video

शिवपुरी- ऋषिकेश में बरसाती नाले की चपेट में आने से बहा युवक, सर्चिंग के उपरांत SDRF ने किया शव बरामद।
Dehradun News: लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं विगत रात्रि अतिवृष्टि से शिवपुरी ऋषिकेश में बरसाती नाले के उफान पर आने से चपेट में आये एक युवक के लापता होने की घटना पर SDRF टीम द्वारा रात्रि में गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया।
स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त युवक ब्लू हेवन किचन में काम कर रहा था, इसी दौरान बरसाती नाले के उफान में आने पर गदेरे में बह गया।
आज प्रातः पुनः SI सचिन रावत के हमराह SDRF टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के स्थानों पर गहन सर्च करते हुए उक्त युवक का शव बरामद कर लिया गया जिसे आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतक की शिनाख्त गौतम पुत्र बलबीर सिंह, उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी ग्राम बदल, शिवपुरी, नरेंद्रनगर के रूप में हुई है।
उफनाए शेर नाले में बह गया वाहन चालक , तलाश में जुटी पुलिस- एसडीआरएफ
हल्द्वानी । गौलापार चोरगलिया क्षेत्र में बहने वाले शेर नाले के बहाव में एक व्यक्ति बह गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम व्यक्ति की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर सुबह 3 बजे करीब तीन लोग मैजिक वाहन से सितारगंज से हल्द्वानी आ रहे थे, इस दौरान उनका वाहन शेर नाले के तेज बहाव में फंस गया। मौके पर दो लोग उतरकर सुरक्षित बाहर निकल गए। लेकिन मैजिक चालक वाहन में छूटे हुए मोबाइल को निकाल रहा था कि तभी अचानक पानी का तेज बहाव आ गया जिसमें मैजिक चालक बह गया।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम देर सुबह से लापता व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है। लापता चालक का नाम त्रिलोक सिंह बिष्ट है, जो गौलापार के दानीबंगर का रहने वाला है।
एसएसपी नैनीताल ने बताया कि, देर रात तक पुलिस लगी हुई थी जहां ट्रैफिक को रोककर रखा गया था। 1 बजे करीब पानी कम होने के बाद लोगों की आवाजाही के लिए ट्रैफिक खोल दिया गया था। लेकिन अचानक पहाड़ों से भारी मात्रा में पानी आ गया जिससे मैजिक वाहन नाले में फंस गया। जिसके बाद यह हादसा हुआ है। लापता व्यक्ति की तलाश में पुलिस और एसडीआरएफ टीम में लगी हुई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें