Uttarakhand: नशे के दो सौदागर 80 लाख की हेरोइन के साथ गिरफ्तार

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में एक और बड़ी सफलता
Udham Singh Nagar News- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम को ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है।
उत्तराखंड एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) और किच्छा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 262 ग्राम हेरोइन के साथ दो अंतर्राजीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्त बरेली के रहने वाले हैं और बरेली से हेरोइन लेकर रुद्रपुर पहुंचे थे।
प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट, पवन स्वरूप के नेतृत्व में बृहस्पतिवार की देर शाम को थाना किच्छा क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान आजाद नगर स्थित शिव मंदिर के सामने दरऊ, किच्छा के पास से दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान उनके कब्जे से 262 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे यह हेरोइन शाहबुद्दीन से लेकर आए हैं, जो रायनवादा, बरेली का रहने वाला है। इसके अलावा पूछताछ में कई अन्य ड्रग्स तस्करों के नाम सामने आए हैं, जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्तों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच भी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
चमन बाबू (30) पुत्र नेम चंद, निवासी रायनवादा, थाना बहेड़ी, जिला बरेली।
मोहम्मद शादाब अंसारी (23) पुत्र मोहम्मद यूनिस अंसारी, निवासी मुंडिया जागीर, थाना देवरनियां, जिला बरेली
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें