Uttarakhand: पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाश गिरफ्तार , जवाबी फायरिंग में लगी गोली

Police Encounter: जनसेवा केंद्र में लूट के आरोपी हैं गिरफ्तार बदमाश
देहरादून। Encounter Dehradun Police: उत्तराखंड के देहरादून जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के हाथ और पैर में गोली लगी जबकि दूसरे बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
मुठभेड़ के दौरान बदमाश से एक देसी तमंचा व 4 जिंदा व 2 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।
रायपुर सर्विस सेंटर में लूट करने वाले बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। बदमाश के पैर और हाथ में गोली लगी है। रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार बदमाश चेकिंग बैरियर पर रुकने के बजाय जंगल की तरफ भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दी।
मुठभेड़ में बदमाश के पैर व हाथ में गोली लग गई। बदमाश के साथ एक अन्य भी गिरफ्तार किया गया है। शहर से देहात तक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
बदमाशों की पहचान साहिल (22) निवासी मोहल्ला सासनगंज थाना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश और कामिल (50) निवासी मोहल्ला सासनगंज थाना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि होली से तीन दिन पहले रायपुर क्षेत्र में जनसेवा केंद्र में हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ढूंढ रही थी। इस बीच जन सेवा केंद्र की घटना के दौरान की सीसीटीवी फुटेज सामने आई। इसमें दिख रहा था कि किस तरह से तीन बदमाशों ने महज 50 सेकेंड में संचालक को हथियारों के बल पर लूटा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें