Uttarakhand: त्योहारी सीजन में रेलवे की स्पेशल पैसेंजर ट्रेन सहित दो बड़ी सौगात
देहरादून। रेलवे प्रशासन ने त्यौहारों के मौसम दीपावली- छठ पर्व पर यात्रियों को देहरादून से लखनऊ के लिए पैसेंजर ट्रेन की बड़ी सौगात दी है। देहरादून से लखनऊ के बीच पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। जिससे त्योहारी सीजन में यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन के रूप में सौगात दी है। देहरादून से लखनऊ के बीच स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाई है। त्योहारों के बाद दून लौटने वाले लोगों को इस ट्रेन से बड़ा लाभ होगा।
रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार, देहरादून से एक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। दून रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन शाम सवा छह बजे रवाना होगी और लखनऊ पहुंचेगी। देहरादून से इस ट्रेन का संचालन आठ नवंबर तक और लखनऊ से इस ट्रेन का संचालन नौ नवंबर तक किया जाएगा।
सप्ताह में 2 दिन चलेगी लालकुआं- राजकोट एक्सप्रेस
रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ पर्व पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये पूर्व से चलाई जा रही 05045/05046 लालकुआँ-राजकोट-लालकुआँ पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन की आवृत्ति बढ़ाकर द्वि-साप्ताहिक कर लालकुआँ से 06 नवम्बर से 01 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को तथा राजकोट से 07 नवम्बर से 02 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को सप्ताह में 02 दिन चलाया जायेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें