कच्ची शराब तस्करी में महिला समेत दो गिरफ्तार: Uttarakhand Crime News

नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता
Udham Singh Nagar: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के दिशा निर्देशन में जनपद में नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में पुलिस- एसओजी टीम को एक और बड़ी कामयाबी मिली। टीम ने छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब के साथ एक महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास 20 लीटर कच्ची शराब के अलावा नगदी और अन्य प्रपत्र बरामद हुए बताया जा रहा है आरोपी गूगल पे के माध्यम से शराब की पेमेंट वसूल रहे थे।
एसओजी प्रभारी ललित बिष्ट के नेतृत्व में विगत रात्रि एसओजी टीम नेे कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी कर दिल्ली वाली गली, गड्डा कालोनी, कचनाल गाजी, काशीपुर निवासी सन्दीप सिंह पुत्र सतनाम सिंह व किरन कौर पत्नी सुखदेव सिंह उर्फ विक्की को घर पर कच्ची शराब बेचते गिरफ्तार किया गया। वहीं अभियुक्ता रजवंत कौर कच्ची शराब भरा कट्टा लेकर भागने में कामयाब रही।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बिक्री के 1300 रुपये नगद व शराब की पेमेंट लेने के लिए 3 गूगल पे क्यूआरकोड प्रपत्र व एक मोबाइल बरामद हुआ।
एसओजी प्रभारी ललित बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया अभियुक्तगणों के खिलाफ मय माल के साथ काशीपुर कोतवाली में एफआईआर सं. 652/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कराया गया है। वहीं फरार अभियुक्ता की तलाश जारी है जिसे जल्द गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें