उत्तराखंड- कोलतार का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त , एक की मौत एक घायल , SDRF ने किया रेस्क्यू

जनपद टिहरी के बचेलिखाल में ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने घायल को पहुँचाया अस्पताल और मृतक का शव किया बरामद।
टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से एक दुखद खबर सामने आ रही है यहां कोलतार का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर तुरंत पहुंची एसडीआरएफ की टीम में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक का शव बरामद करने के साथ ही घायल को अस्पताल पहुंचाया।
घटनाक्रम के मुताबिक दिनाँक 10 सितम्बर 2022 को पुलिस चौकी बचेलीखाल द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि एक कोलतार का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमे 02 लोग सवार है।
उक्त सूचना पर HC सुरेश प्रसाद मय रेसक्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया था।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर 01 घायल को निकालकर अस्पताल पहुँचाया व एक शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया।
घायल का विवरण:-
- राजकुमार पुत्र नरेंद्र कुंतल, निवासी- भरतपुर, राजस्थान
मृतक का विवरण:-
- अजय पुत्र प्रह्लाद सिंह, निवासी मथुरा, UP

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें