राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस: रुद्रप्रयाग फायर स्टेशन में आयोजित हुआ श्रद्धांजलि व जागरूकता कार्यक्रम

अग्निशमन सेवा सप्ताह रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
14 से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा अग्निशमन सेवा सप्ताह
रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग स्थित फायर स्टेशन में आज पुलिस उपाधीक्षक रविकांत सेमवाल की उपस्थिति में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अग्निशमन इकाई में नियुक्त सभी अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बंदरगाह पर घटित भीषण अग्निकांड में शहीद हुए 66 वीर अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समस्त पुलिस परिवार द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को नमन किया गया एवं अग्निशमन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई गई।
पुलिस उपाधीक्षक रविकांत सेमवाल ने इस अवसर पर कहा कि अग्निशमन सेवा दिवस केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों और समाज के प्रति जिम्मेदारी का बोध कराता है। यह दिन हमें याद दिलाता है उन जांबाज फायरमैन की शहादत का, जिन्होंने मानवता की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस देशभर में 14 अप्रैल को मनाया जाता है। 1944 में इसी दिन मुम्बई के विक्टोरिया डॉक पर एक मालवाहक जहाज में आग लगने से हुए भीषण विस्फोट में 66 अग्निशमन कर्मी वीरगति को प्राप्त हुए थे। उन्हीं की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत करते हुए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई। आगामी सप्ताह में स्कूलों, औद्योगिक इकाइयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अग्नि सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण एवं डेमो आयोजित किए जाएंगे।कार्यक्रम के अंत में अग्निशमन कर्मियों को आग की स्थिति में त्वरित और सुरक्षित कार्रवाई के लिए प्रशिक्षित करने का संकल्प लिया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें