Uttarakhand crime: दुष्कर्म पीड़िता ने उठाया खौफनाक कदम , जानिए वजह
घटना की जांच में जुटी है पुलिस
Dehradun News: देवभूमि उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक दुष्कर्म पीड़िता युवती ने रामनगर स्थित कोर्ट परिसर में आत्महत्या का प्रयास किया। पीड़िता को सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पीड़िता की कोर्ट में गर्भपात कराने को लेकर सुनवाई चल रही थी। तारीख पर आई पीड़िता के इस कदम से परिजन भी सकते में हैं। वहीं पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र निवासी युवती ने 20 सितंबर 2023 को थाने में तहरीर देकर अपने प्रेमी और उसके दोस्तों पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने बीती 9 नवंबर को तैय्यब नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता का एक मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। पीड़िता इस मामले में सुनवाई के लिए आई थी। इसी दौरान पीड़िता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। वहां मौजूद परिवार और अन्य लोगों की मदद से पीड़ित महिला को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया।
दुष्कर्म के बाद हुई थी गर्भवती
रोलाहेड़ी थाना भगवानपुर निवासी तैयब, उसके साथियों तौहिद, फजलू रहमान और सलमान के खिलाफ युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने 18 नवंबर को आरोपी के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किए थे। दुष्कर्म के बाद पीड़िता चार महीने की गर्भवती है। कुछ समय पहले पीड़िता ने गर्भपात करने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था, जिसकी कोर्ट में तारीख चल रही थी।
- महिला आयोग ने लिया संज्ञान
उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने मामले को संज्ञान लेते हुए तत्काल सिविल अस्पताल रुड़की में डॉ. वंदना भारद्वाज से बात की। डॉ. ने बताया कि पीड़िता अब खतरे से बाहर है। आयोग की अध्यक्ष ने एसएचओ गंगनहर रुड़की से वार्ता करते हुए मामले जांच के आदेश दिए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें