Weather: उत्तराखंड में आज का मौसम 24 जुलाई , मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट इन जिलों में

देहरादून। Uttarakhand Weather Update News Today (24.07.2025) उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान: उत्तराखंड राज्य में मानसून की एक्टिविटी बरकरार है , पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक रिखनिखाल में 47.5 मिमी , बनबसा में 45.5 मिमी ,भैंसियाछाना में 36 मिमी ,पांडूकेश्वर में 33 मिमी , चौखुटिया में 25 मिमी , किच्छा में 23.5 मिमी ,गणाईगंगोली में 19 मिमी , जागेश्वर में 14 मिमी ,मोरी में 8 मिमी सहित विभिन्न इलाकों में बारिश रिकार्ड हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज बृहस्पतिवार को प्रदेश के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है ,वहीं दो जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। विशेषकर पर्वतीय जनपदों में वर्षा के तीव्र दौर को लेकर यलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
आज का मौसम लेटेस्ट पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज 24 जुलाई बृहस्पतिवार को उत्तराखंड राज्य के नैनीताल और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है वहीं राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने , वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि आज उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जनपदों के अनेक स्थानों में तथा मैदानी जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा, गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है। उन्होंने बताया बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है।
राज्य के दो नेशनल हाईवे सहित 54 सड़कें बंद
राज्य में बारिश के बाद मलबा आने से दो राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 54 सड़के बंद हैं। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रह है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक चमोली जिले में जोशीमठ-मलारी-नीती राष्ट्रीय राजमार्ग भापकुंड के पास चट्टान गिरने से बंद है। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast Uttarakhand Forced Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें