Weather: उत्तराखंड में आज का मौसम 28 जुलाई , भारी से भारी बारिश का IMDअलर्ट 07 जिलों में , यहां स्कूल बंद

देहरादून। Uttarakhand Weather Update News Today (28.07.2025) उत्तराखंड में आज का मौसम पूर्वानुमान: उत्तराखंड में इन दिनों मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर देहरादून सहित गढ़वाल मंडल के तमाम इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। वही कुमाऊं में आसमान में बादल जाने के साथ ही मौसम शुष्क रहा। सबसे अधिक मोहकमपुर में 27 मिमी ,नरेंद्र नगर में 22.5 मिमी , सहस्त्रधारा में 19.5 मिमी , विकास नगर में 13 मिमी ,डंगोली में 7.5 मिली, कालसी में 6.0 मिमी जौलीग्रांट में 5.5 मिमी, मालदेवता में 3.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज सोमवार को उत्तराखंड राज्य के 07 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि 06 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी है। वहीं दो जिलों में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित है। वहीं 10 जिलों के 40 विकासखंडों में आज पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान भी होना है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज सोमवार 28 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के देहरादून ,टिहरी ,पौड़ी , नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, इन जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है।
वहीं प्रदेश के शेष जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि आज प्रदेश के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश ,जबकि कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है। डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल 31 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। जिसको लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं।
दो जिलों में स्कूल बंद
मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी को देखते हुए आज सोमवार को उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ और टिहरी जिले में स्कूल आंगनबाड़ी केदो में छुट्टी घोषित है। इन दोनों जिलों में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र आज बंद रहेंगे।
सतर्क रहने की सलाह
मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने संबंधित जनपदों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं खासकर पहाड़ी इलाकों, नदी किनारे बसे गांवों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast For Uttarakhand State Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें