Weather: उत्तराखंड में आज का मौसम 25 जुलाई , भारी बारिश का अलर्ट दो जिलों में, मानसून अपडेट भी देखें

देहरादून। Uttarakhand Weather Update News Today ( 25.07.2025) उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान: उत्तराखंड राज्य में इन दिनों मानसून के अलग-अलग रंग बने हुए हैं , कहीं मानसूनी बादल जमकर बरस रहे हैं तो कुछ इलाकों में तेज धूप खिलने से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के देहरादून सहित गढ़वाल मंडल के तमाम इलाकों और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई ,वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहा। सबसे अधिक शामा में 50 मिमी , जौलजीबी में 42 मिमी , सौंग में 38 मिमी , सहस्त्रधारा में 35 मिमी ,थल में 28 मिमी , पौड़ी गढ़वाल में 25 मिमी , रुद्रप्रयाग में 21 मिमी , कांडा में 17 मिमी ,कनालीछीना में 16 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश जनपदों में गर्जन वाले बादल विकसित होने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं प्रदेश के दो जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
आज का लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज शुक्रवार 25 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ,वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
28 जुलाई से मानसून में तेजी आने की संभावना, भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया की प्रदेश में 27 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है वहीं कुछ पर्वतीय क्षेत्र में तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है। डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि 28 जुलाई से एक बार फिर मानसून में तेजी आने की संभावना है जिसके बाद प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी से भारी बहुत से बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast For Uttarakhand State Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें