Weather: उत्तराखंड में आज का मौसम 24 अगस्त, भारी से बहुत भारी का IMD अलर्ट इन जिलों में , एडवाइजरी जारी

देहरादून। Uttarakhand Weather Update Today ( 24.08.2025) उत्तराखंड में आज का मौसम पूर्वानुमान: उत्तराखंड में मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश में गढ़वाल मंडल के अधिकांश इलाकों और कुमाऊं मंडल में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक कोटी में 54.5 मिमी ,सौंग में 46 मिमी ,देवाल में 37.5 मिमी , नरेंद्र नगर में 35 मिमी , गौचर में 33 मिमी , हर्षिल में 32 मिमी , कर्णप्रयाग में 28.5 , द्वाराहाट में 11 मिमी ,धारचूला में 6.0, मिमी , भीमताल में 5.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज रविवार 24 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के छह जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है जबकि अन्य जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी के बाद राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र ने इन सभी जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के लिए एडवाइजरी जारी की है।
आज का मौसम पूर्वानुमान उत्तराखंड
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज रविवार 24 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून , टिहरी ,बागेश्वर ,नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि चमोली , पौड़ी ,रुद्रप्रयाग ,अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर , हरिद्वार और चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है ,इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मानसून पूरी तरह सक्रिय
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल मानसून पूरी तरह सक्रिय है। अगले तीन-चार चार दिनों तक भारी बारिश का दौर बना रह सकता है। उन्होंने बताया 25 अगस्त को भी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि 27 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।
चमोली के थराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
चमोली जिले के थराली में राहत और बचाव अभियान जारी है। दिनांक 23 अगस्त 2025 की देर रात जनपद चमोली (थराली क्षेत्र) में बादल फटने/अतिवृष्टि की घटना से भारी नुकसान हुआ। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें तत्काल जिला पुलिस, DDRF, फायर सर्विस एवं जिला प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से राहत एवं बचाव कार्य हेतु रवाना हुईं।
टीमों द्वारा विषम परिस्थितियों के बीच प्रभावित क्षेत्र में फँसे एवं घायल लोगों को सुरक्षित निकालने के साथ-साथ मौके पर ही प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। अब तक 06 गंभीर घायलों को एयर एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast For Uttarakhand State Today





सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें