Weather: उत्तराखंड में आज का मौसम 01 अगस्त , भारी बारिश का अलर्ट पांच जिलों में , मानसून अपडेट भी देखें

देहरादून। Uttarakhand Weather Update News Today (01.08.2025) उत्तराखंड में आज का मौसम पूर्वानुमान: उत्तराखंड में मानसून के बदले लगातार बरस रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर पहाड़ से लेकर मैदान तक अच्छी बारिश रिकार्ड हुई। सबसे अधिक नरेंद्र नगर में 61 मिमी ,रानी माजरा में 42 मिमी , चोरगलिया में 41 मिमी , जौलजीबी में 47.5 मिमी ,सौंग में 36 मिमी , अगस्त्यमुनि में 35.5 मिमी , डीडीहाट में 32.5 मिमी , किच्छा में 31 मिमी , चौखुटिया में 28 मिमी ,सल्ट में 27 मिमी सहित तमाम इलाकों में बारिश रिकार्ड हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना है, वहीं प्रदेश के सभी जिलों में मध्यम से भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज शुक्रवार 01 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी , पौड़ी ,नैनीताल और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। जिसको लेकर सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मानसून की एक्टिविटी रहेगी बरकरार
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 5 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। उन्होंने बताया अगले चार-पांच दिन प्रदेश के सभी जनपदों में मानसून की सक्रियता के चलते अच्छी बारिश होने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
केदारनाथ यात्रा: यात्रियों के लिए प्रशासन ने बनाया नया अस्थायी स्थिर मार्ग, 1403 तीर्थयात्री सुरक्षित निकाले गए
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर मुनकटिया के समीप भारी भूस्खलन होने से मलवा एवं पत्थर आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया था, यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मुनकटिया-गौरीकुंड पैदल मार्ग पर आवागमन अस्थायी रूप से रोका गया था।
अब तक एनडीआरएफ/एसडीआरएफ की टीमों द्वारा त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करते हुए गौरीकुंड के निकट भूस्खलन क्षेत्र से कुल 1403 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालकर सुरक्षित स्थलों तक पहुँचाया जा चुका है।
तीर्थयात्रियों के सुचारू आवागमन हेतु प्रशासन द्वारा एक अस्थायी स्थिर मार्ग का निर्माण किया गया है, जिसकी चौड़ाई लगभग न्यूनतम 1 मीटर है, ताकि पैदल यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।
जिला प्रशासन ने सभी यात्रियों एवं श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन एवं सुरक्षा बलों के निर्देशों का पालन करें और यात्रा के दौरान सतर्कता बरतें। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast For Uttarakhand State Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें