Weather: उत्तराखंड में आज का मौसम पूर्वानुमान 31 अगस्त , बहुत भारी बारिश का रेड और यलो अलर्ट इन जिलों में

देहरादून। Uttarakhand Weather Update News Today (31.08.2025) उत्तराखंड में आज का मौसम पूर्वानुमान: उत्तराखंड राज्य में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है ,कहीं हल्की तो कहीं भारी लगातार बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के अनेक स्थानों में अच्छी बारिश दर्ज हुई। सबसे अधिक पंतनगर में 86 मिमी , डीडीहाट में 75 मिमी , शामा में 52 मिमी कनालीछीना में 40 मिमी ,सौंग में 39 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में गरज -चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है। जबकि आठ जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज 31 अगस्त रविवार को उत्तराखंड राज्य के देहरादून ,उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग , चमोली और बागेश्वर जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उधम सिंह नगर , पिथौरागढ़ ,टिहरी ,पौड़ी , नैनीताल, अल्मोड़ा ,चंपावत , हरिद्वार जिले में मध्यम से भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
3 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड राज्य में मानसून की एक्टिविटी एक बार फिर तेज हो गई है। अगले तीन-चार दिन प्रदेश के अधिकांश से हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। लगातार बारिश के चलते भूस्खलन और बाढ़ का भी सामना करना पड़ सकता है जिसको लेकर रेड और यलो अलर्ट चेतावनियां जारी की गई है। वहीं प्रदेश के सभी जिलों को सतर्क रहने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
देर रात भारी बारिश के चलते बह गया पुल
नीती घाटी के गांवो के सामने मुसीबत
चमोली: जनपद चमोली में देर रात से लगातार बारिश जारी है बारिश का क़हर लगातार लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी करता जा रहा है जोशीमठ निति घाटी को जोड़ने वाला सडक तमक नाले के पास पुल बहने से पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है सामरिक दृष्टिकोण से यह सडक बेहद ही महत्वपूर्ण है सीमा पार जाने वाले जवानों को महत्वपूर्ण चीज़ें इसी सड़क मार्ग से होकर जाती है वही क्षेत्र में रहने वाले आधे दर्जन गांवों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है स्थानीय लोगों का कहना है पिछले एक माह से लगातार अलग अलग जगहों पर सड़क टूटने से लोगों को बार बार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हालाँकि प्रशासन का कहना है कि सड़क को सुचारु करने के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं
Uttarakhand Weather Update Today Nowcast For Uttarakhand State Today





सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें