Uttarakhand: STF की बड़ी कार्रवाई , फर्जी डॉक्टर बनाने वाले मास्टरमाइंड को भी दबोचा , Video

- फर्जी बीएएमएस डॉक्टर गिरोह का भंडाफोड़ कर चुकी है उत्तराखंड एसटीएफ
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता , एसटीएफ ने बीएएमएस डॉक्टर की फर्जी डिग्री तैयार करने वाले 25000 के इनामी मास्टरमाइंड इमलाख को राजस्थान के अजमेर से दबोचा। पकड़ा गया आरोपी बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज का चेयरमैन है जो खुद दसवीं पास है। उत्तराखंड एसटीएफ को आरोपी के पास कई राज्यों की फर्जी ब्लैंक डिग्रियां और अन्य कागजात बरामद हुए हैं।
उत्तराखण्ड एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ द्वारा उत्तराखण्ड में प्रेक्टिस कर रहे बीएएमएस की फर्जी डिग्री वाले आयुर्वेदिक चिकित्सकों के गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था।
इस गिरोह का मास्टर माइंड इमलाख पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ की जांच में आयुर्वेदिक डॉक्टरों के फर्जीवाड़ा में करीब 36 डॉक्टरों को चिन्हित किया गया था तथा जांच में प्रकाश में आया था कि आयुर्वेदिक चिकित्सकों की फर्जी डिग्री राजीव गांधी हेल्थ एण्ड साइंस यूर्निवसिटी कर्नाटका के नाम से बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज मुजफ्फरनगर के मालिक इमरान और इमलाख द्वारा तैयार की गयी थी। जिसको लेकर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने शुरुआत में दो फर्जी चिकित्सकों प्रीतम सिंह एवं मनीष अली को गिरफ्तार किया गया था। पूर्व में एसटीएफ की टीम द्वारा बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज में दबिश देकर इमरान पुत्र इलियास निवासी शेरपुर मुजफ्फरनगर को कॉलेज से ही गिरफ्तार किया गया था। उसके कब्जे से एसटीएफ को कई राज्यों की युनिवर्सिटियों की फर्जी ब्लैंक डिग्रियां, फर्जी मुद्राएं एवं फर्जी पेपर एवं कई अन्य कूट रचित दस्तावेज बरामद हुए थे। जांच के दौरान फर्जी डिग्री बनाने का मास्टरमाइंड एवं मुख्य अभियुक्त इमलाख जो बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज का मुख्य स्वामी है, फरार हो गया था।
उन्होंने बताया कि इमलाख कोतवाली मुजफ्फरनगर का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। इसके द्वारा अपने भाई इमरान के साथ बरला थाना क्षेत्र मुजफ्फरनगर में बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज के नाम से मेडिकल डिग्री कॉलेज खोला गया। जो बीफार्मा, बीए, बीएससी आदि के पाठ्यक्रम संचालित करता है। इमलाख बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज का स्वामी है एवं उसके विरुद्ध फर्जी डिग्री दिलवाने के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपित को अजमेर से गिरफ्तार कर लिया गया है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें