उत्तराखंड- पहाड़ से गिरे पत्थर की चपेट में आकर काली नदी में समाए पिता- पुत्र , तलाश जारी
पुलिस- एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी
Pithoragarh News: पिथौरागढ़ के झूलाघाट में काली नदी में पिता- पुत्र की बहने की सूचना है। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पिता पुत्र की तलाश में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पिथौरागढ़ जनपद के झूलाघाट निवासी 45 वर्षीय संतोष चंद अपने छह साल के बेटे तनुज के साथ श्मशान घाट के ऊपर स्थित पहाड़ी पर बकरी चरा रहा था उसकी पत्नी लीलावती देवी भी घास काट रही थी।
इसी दौरान अचानक पहाड़ी से विशालकाय पत्थर गिरा, इस पत्थर की चपेट में पिता पुत्र आ गए। पत्थर के साथ ही पिता-पुत्र काली नदी में जा समाए. पिता पुत्र को काली नदी में गिरता देख पत्नी ने इसकी सूचना लोगों को दी। जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी हुई है। पत्नी लीलावती देवी की चीख पुकार करती तब तक पिता पुत्र काली नदी के तेज बहाव में बह गए थे इस दौरान पत्नी लीलावती भी दोनों को बचाने के लिए कूदने लगी तो काली नदी किनारे नहा रहे युवकों ने उसे रोक लिया. नदी में नहा रहे लोगों ने पिता पुत्र को बचाने की कोशिश की लेकिन तेज बहा में वह बह गए।
बताया जा रहा है कि लापता संतोष चंद पशुपालन कर अपना आजीविका का चलता था। संतोष चंद के नदी में बहने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है । पुलिस तलाश के लिए अभियान चला रखा है। संतोष के परिवार में बेटी रितिका, एक छोटा भाई मन्नू चंद और विधवा मां कमला चंद है। पुलिस का कहना है कि लापता पिता पुत्र की तलाश के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चला रखा है। नदी में अधिक पानी का बहाव होने के चलते तलाश में कठिनाई आ रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें