Uttarakhand: आधी रात को गहरी खाई में गिरी स्कूटी , हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत.video

पुलिस -एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर खाई से बरामद किए शव
Rudraprayag News- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है , यहां पोखरी मोटर मार्ग पर एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
शुक्रवार देर रात पोखरी मोटर मार्ग (कुंडा-दानकोट) के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में स्कूटी पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। जवानों ने गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू किया और स्ट्रेचर की मदद से तीनों शव सड़क तक पहुंचाए।आधी रात के बाद शवों को जिला अस्पताल लाया गया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसे में अंकित (27) पुत्र प्रताप लाल, निवासी गुनियाल, टीटू पुत्र राकेश लाल(23), निवासी कुंडा-दानकोट और संदीप (27), निवासी बरसील की मौके पर मौत हो गई। इधर पुलिस ने घटना के बाबत युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया है वहीं ,मृतक युवकों के शवों का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें