Uttarakhand: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार , दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत

पुलिस- एसडीआरएफ ने चलाया राहत और बचाव अभियान
टिहरी। Road Accident: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां चम्बा-कोटी कालोनी मोटर मार्ग पर बागबाटा के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी , इस हादसे में दो शिक्षकों और एक महिला समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। रेस्क्यू टीमों ने मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला।
जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय की जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब चार बजे चम्बा की ओर जा रही ऑल्टो कार संख्या यूके 07-एफजी-2356 बागबाटा के पास अचानक अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
हादसे की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के बचाव दल मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा को भी मौके पर बुलाया गया था। बताया गया कि दुर्घटना में कार सवार 1 महिला और 2 पुरुषों की मौत हो गई। रेस्क्यू टीमों ने मृतकों के शवों को खाई से निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया।
मृतकों में विजय प्रकाश जगूडी , सोनू कुमार दोनों अध्यापक राइका सेमन्डीधार तहसील घनसाली और शोभा पत्नी सोनू कुमार शामिल हैं। पुलिस के अनुसार हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। टिहरी के पहाड़ी मार्गों पर आए दिन होने वाली ऐसी घटनाएं सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर हादसे होते रहते हैं, जिसके लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
वहीं पुलिस और प्रशासन मृतकों के परिजनों से संपर्क करने और हादसे की जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
मृतकों का विवरण:–
1 विजय प्रकाश जगूड़ी पुत्र सुरेन्द्र दत्त, उम्र 36 वर्ष,निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश।
2 सोनू कुमार पुत्र हरिराम निवासी उम्र 36 वर्ष,निवासी मदनपुर हरिद्वार।
3 शोभा पत्नी सोनू कुमार, निवासी मदनपुर हरिद्वार



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें