पिथौरागढ़- निकाय चुनाव में इन प्रत्याशियों ने बाजी मारी

Pithoragarh News-उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के चुनाव परिणाम सामने आए हैं।पिथौरागढ़ नगर निगम सीट पर भाजपा प्रत्याशी कल्पना देवलाल ने जीत हासिल की है वहीं बेरीनाग नगरपालिका में कांग्रेस प्रत्याशी हेमा पंत और डीडीहाट नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश चुफाल ने जीत दर्ज की है वहीं, गंगोलीहाट नगरपालिका में भाजपा प्रत्याशी विमल रावल ने जीत का परचम लहराया है।
बेरीनाग नगरपालिका में कांग्रेस प्रत्याशी हेमा पंत और निर्दलीय प्रत्याशी रजनी रावत के बीच कांटे का मुकाबला था ,कांग्रेस प्रत्याशी हेमा पंत ने निर्दलीय प्रत्याशी रजनी रावत को 73 वोटों से हराया है। गंगोलीहाट नगर पालिका में बीजेपी प्रत्याशी विमल रावत जीते गंगोलीहाट नगरपालिका की बात करें, तो भाजपा प्रत्याशी विमल रावल ने कांग्रेस प्रत्याशी नारायण बोरा को 271 वोट से पराजित किया है ,डीडीहाट नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश चुफाल ने निर्दलीय प्रत्याशी ललित मोहन कफलिया को 124 मतों से हराया है। वहीं, पिथौरागढ़ नगर निगम सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यहां कल्पना देवलाल भाजपा प्रत्याशी हैं , उन्होंने निर्दलीय मोनिका महर को हराया है।
धारचूला में कांग्रेस और मुनस्यारी में निर्दलीय की जीत
धारचूला नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी शशिष थापा 248 मतों से जीतीं। पूर्व शिक्षिका शशि थापा व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा की पत्नी हैं वहीं मुनस्यारी में निर्दलीय राजेन्द्र सिंह पांगती विजयी घोषित हुए हैं।
पिथौरागढ़ जिले में कुल 6 नगर निकाय की मतगणना
बता दें कि पिथौरागढ़ जिले में कुल 6 नगर निकाय हैं ,जिसमें नगर निगम पिथौरागढ़ में 63.21 फीसदी, नगर पालिका परिषद धारचूला में 66.86 फीसदी, नगर पालिका परिषद डीडीहाट में 72.36 फीसदी, नगर पालिका परिषद गंगोलीहाट में 71.21 फीसदी, नगर पालिका परिषद बेरीनाग में 66.96 फीसदी और नगर पंचायत मुनस्यारी में 64.25 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें