शादी का झांसा देकर युवती से पांच साल तक किया दुष्कर्म और दूसरी जगह कर ली सगाई: Uttarakhand News

- पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की शुरू
Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत रुड़की से युवती को शादी का झांसा देकर 5 साल तक दुष्कर्म का मामला सामने आया है पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक तथा उसकी मां और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक कलियर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने एसएसपी हरिद्वार को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह 2017 से सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी कर रही थी। इसी बीच उसकी मुलाकात छोटा खान निवासी शिवदासपुर तेलीवाला, कलियर से हुई। आरोप है कि युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। साथ ही शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। आरोप है कि पिछले पांच साल से युवक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता आ रहा था।
जनवरी 2022 में पता चला कि छोटा खान की किसी दूसरी युवती से सगाई हो गई है। इस संबंध में उसने जानकारी ली तो वह बहाना बनाने लगा। साथ ही फरवरी 2022 में उसके साथ रजिस्टर्ड मैरिज कर ली और कुछ दिन बाद घर ले जाने का वादा किया। आरोप है कि इस बीच पता चला कि उसने किसी दूसरी युवती से शादी कर ली है। इस पर वह उसके घर पहुंची और उसके भाई व मां से शिकायत की। इस पर उन्होंने दहेज की मांग करते हुए मारपीट कर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंड़ारी ने बताया कि तहरीर पर छोटा खान, उसके भाई सलमान और मां रईसाना के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें