हल्द्वानी- सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

घटना से परिवार में मचा कोहराम

Haldwani News: घर से ऑफिस के लिए निकले एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 10 बजे बरेली -रामपुर रोड बाईपास स्थित एफटीआई के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर सड़क से गुजर रहे लोगों ने आनन-फानन में सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक की पहचान इंदिरा नगर निवासी मोहिन अहमद पुत्र रईस अहमद (19) शहर की एक कलर लैब में कार्यरत था। आज सुबह अपने ऑफिस ड्यूटी पर जा रहा था। मृतक के बड़े भाई अनीस अहमद की इंद्रानगर में फोटोग्राफर की दुकान है।
जवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, घर में कोहराम मचा हुआ है।









सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें