Uttarakhand: देवभूमि के इस प्रसिद्ध मंदिर में चार पहले चोरी घंटियों को वापस रख गया चोर
कड़ाई देवी मंदिर से चार साल पहले चोरी हुई थी 40 से अधिक घंटियां
Champawat News: देवभूमि उत्तराखंड में देवी देवताओं के अनेकों प्राचीन पौराणिक शक्तिपीठ स्थित है। आस्था के केंद्र इन प्राचीन मंदिरों में वर्ष भर भक्तजन मनोकामनाएं लेकर आते हैं और कई लोगों के जीवन में चमत्कारिक घटनाएं भी सामने आती हैं। इसी तरह चंपावत जिले के लोहाघाट तहसील क्षेत्र में प्रसिद्ध मां कड़ाई देवी मंदिर स्थित है। मंदिर में बीते चार साल पहले चोरी हुई घंटियों को अज्ञात चोर एक थैली में मंदिर परिसर के पास छोड़ गया। बता दें की 4 साल पहले मंदिर परिसर से 40 से अधिक घंटियां एक साथ चोरी हो गई थी। और काफी खोजबीन के बाद भी घंटियों का कुछ पता नहीं चला था।
चंपावत जिले की लोहाघाट क्षेत्र के प्रसिद्ध कड़ाई देवी मंदिर में 4 साल पहले चोरी हुई मंदिर की घंटियां अज्ञात चोर द्वारा बैग में मंदिर परिसर में ही छोड़ दी गई। उक्त घटना के बाद इसे मंदिर के पुजारी समेत स्थानीय ग्रामीण मां कढ़ाई देवी का चमत्कार मान रहे हैं ,यह पूरा वाकया लोहाघाट के पांच गांव सुंई और 20 गांव के बिशंग की आस्था के केंद्र मां कड़ाई देवी मंदिर का है। मंदिर में करीब चार साल पहले अज्ञात चोरों ने मंदिर से 40 से अधिक घंटियां चुरा ली थी, काफी खोजबीन के बाद भी चोर पकड़ में नहीं आ पाया था। क्षेत्र के युवा निखिल देव, कैलाश माहरा, पंकज ढेक, अजय ढेक आदि ने बताया कि दो दिन पहले गांव की महिलाएं मंदिर के समीप जंगल की ओर गई थी कि इसी दौरान उन्होंने मंदिर से कुछ दूरी पर एक झोला पड़ा देखा। जिसकी सूचना उन्होंने गांव के लोगों को दी और झोले की तलाशी लेने के बाद पता चला कि झोले में घंटियों को रखा गया था।
वहीं मंदिर के पुजारी गणेश पुजारी ने बताया कि झोले में रखी गई घंटियों में जय मां कड़ाई लिखा गया है, जिससे पुष्टि होती है कि यह घंटियां कड़ाई मंदिर से चोरी हुई घंटियां हैं, वहीं चार साल बाद चोरी की घंटियों की वापसी स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें