हल्द्वानी: भारी बारिश से उफनाई गौला , क्वारब के पास मलबा आने से मार्ग बाधित, Video

Haldwani News- नैनीताल जिले के पर्वतीय इलाकों में लगातार बारिश के चलते गौला नदी का जलस्तर भी तेजी के साथ बढ़ रहा है।
गौला बैराज के अपस्ट्रीम, खनस्यू और काठगोदाम में वर्षा होने से गौला बैराज में लगातार पानी बढ़ रहा है।
वर्तमान में 28956 क्यूसेक पानी गौला बैराज के डाउनस्ट्रीम में प्रवाहित हो रहा है।
यह भी अवगत कराया जाना है कि गौला नदी फ्लूड लेवल से 12 सेमी ऊपर बह रही है एवं पानी और बढ़ने की प्रबल संभावना है। अतः गौला बैराज के डाउनस्ट्रीम में गौला नदी में कृपया सावधानी बरतें।
Haldwani Gola barrage Kathgodam Date:-14/08/2025
TIME- 08:45AM
Rainfall-198mm
River :- Gola River
Place:- Kathgodam
D/S bed level-502.00 M
Current D/S Level:504.40 m
Warning Level in D/s:503.97M
Danger Level in D/S:- 504.97M
Pond Level:- 510.75 M
Trend:- increase
U/S Discharge in Gola river:-33090cusec.
D/S Discharge in Gola river :- 33090
हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर क्वारब के पास गुरुवार सुबह से पहाड़ी से लगातार मलवा और बड़े-बड़े पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के चलते हुई इस भूस्खलन घटना ने मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया है, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। यात्री घंटों से रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों से फिलहाल यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। संबंधित विभाग के कर्मचारी जेसीबी मशीनों की मदद से मलवा हटाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बारिश के चलते काम में दिक्कतें आ रही हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन ने सभी प्रकार के वाहनों का क्वारब क्षेत्र से आवागमन रोक दिया है, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके।





सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें