हल्द्वानी- समर कैंप के आखिरी दिन बच्चों को दिये सफलता के टिप्स

राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय लामाचौड़ में चल रहा कैंप संपन्न
-मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के बारे में बताया
हल्द्वानी। राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय लामाचौड़ में एक जून से आयोजित समर कैंप का मंगलवार को समापन हो गया है। समर कैंप का आयोजन करवाने वाली शिक्षिका नमिता सुयाल ने बताया कि इन सात दिनों में बच्चों ने तमाम तरह की जानकारियां हासिल की। समर कैंप में शामिल बच्चों को इन सात दिनों में जो कुछ सिखाया गया है यह उनके भविष्य को आगे बढ़ाने में काफी मददगार होगा।

समापन के मौके पर मुख्य अथिति जिला शिक्षा अधिकारी केएस रावत जी ने दीप प्रज्वलित किया । उन्होंने बच्चों को जीवन में सफल होने के कई टिप्स दिये। उन्होंने लेखन मेहंदी, योगा, ऐपण, यातायात के नियम विज्ञान के खेल क्राफ्ट विशेष भोजन समेत सभी की जानकारियां भी बच्चों से ली और समर कैंप में बच्चों द्वारा निर्मित कार्य का अवलोकन किया। विशिष्ट अथिति उपशिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट ने बच्चों से एकाग्रता और लक्ष्य के साथ जीवन में आगे बढ़ने को कहा। रेखा नेगी ने बच्चों को योगाभ्यास करवाया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने बच्चों से इस पूरे समर कैंप में उन्हें सबसे अच्छा क्या लगा जिसे वह छुट्टियों में घर पर कर सकें आदि के बारे में पूछा। बच्चों ने बताया कि उन्हें यहां हो रही सभी गतिविधि अच्छी लगी। इसके बाद कैंप के सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं को मुख्य अथिति के द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए। समापन के अवसर पर बच्चों को नमिता सुयाल द्वारा सभी अथितियों और सभी बच्चो को एक एक पौधा भेंट किया और नमिता सुयाल ने बच्चो से कहा कि इस पौधे को आप अपने घर मे समर कैम्प की याद में लगाना ।
विशेष भोज कैलाश भगत हल्द्वानी की ओर से करवाया गया। पुष्पा लटवाल द्वारा बच्चों को फ्रूटी और चंपा मटियाली द्वारा बच्चों को मिठाई, राजीव शर्मा द्वारा चिप्स और टॉफी दी गई। इस मौके पर जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार, शिक्षक नरेंद्र गिरी गोस्वामी, मदन बर्थवाल, अमित जोशी, राजीव शर्मा, सुधा तिवारी, चंपा मटियाली, संजू भाकुनी, राजेन्द्र पांडेय, मोनिका, पुष्पा, दीपा नेगी मौजूद थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें