जिलाधिकारी की अपील: खतरनाक स्थानों पर सेल्फी लेने से बचें, जीवन अमूल्य है

सेल्फी वहीं लें – जहां जीवन सुरक्षित रहे
Champawat News- जिले में प्राकृतिक स्थलों की सुंदरता का लुत्फ उठाने के दौरान नदी किनारों, अस्थाई झरनों, जर्जर इमारतों व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों व खतरनाक स्थलों में सेल्फी लेने के बढ़ते चलन को लेकर जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने गहरी चिंता जताई है और सभी नागरिकों, विशेषकर युवाओं व पर्यटकों से सतर्क रहने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर ‘लाइक’ और ‘शेयर’ के चक्कर में जान जोखिम में डालना बिल्कुल भी समझदारी नहीं है। कई लोग सिर्फ रोमांच या फोटो के लिए उन स्थानों पर चले जाते हैं जहां ज़रा सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है।
जिलाधिकारी ने सुझाव दिया कि पर्यटक व नागरिक केवल व्यू पॉइंट्स जैसे चिन्हित और सुरक्षित स्थलों पर ही सेल्फी लें, ताकि प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद भी लें और सुरक्षित भी रहें।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिला प्रशासन द्वारा खतरनाक स्थानों को “नो सेल्फी ज़ोन” घोषित किया जा रहा है।
विशेष रूप से स्वाला क्षेत्र में ‘नो सेल्फी ज़ोन’ के बोर्ड लगाया जा चुका है।
साथ ही, आपातकालीन संपर्क नंबरों व सावधानियों के साथ विशेष चेतावनी बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं, ताकि लोग समय रहते सतर्क हो सकें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें