उत्तराखंड- होली पर चमकी किस्मत , रातों रात ऐसे करोड़पति बना पहाड़ का देवेंद्र

Nainital News, Ramnagar: उत्तराखंड के नैनीताल जनपद रामनगर निवासी देवेंद्र सिंह रावत के लिए होली खुशियों की सौगात लेकर आई । ड्रीम-11 में टीम बनाकर देवेंद्र ने एक करोड़ पर जीते हैं। होली महापर्व पर हुई धनवर्षा से जहां उनके परिवार में खुशी का माहौल है वहीं उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
बताया जा रहा है देवेंद्र रामनगर के एक रिजॉर्ट में काम करते हैं। उन्होंने मात्र 49 रुपए लगाकर टीम बनाई थी । जिसमें वह करोड़पति बन गए। देवेंद्र ने मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मुकाबले में 49 रुपए लगाकर मैच खेला था।
अब टैक्स काटने के बाद उनके खाते में ₹70 लाख की धनराशि आएगी।
होली की खुशियों के बीच रातो रात करोड़पति बनने पर देवेंद्र और उनके परिजनों में खुशी की लहर है। बताया जा रहा है देवेंद्र ने कल मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला था उन्होंने भी 49 रुपए का दांव लगा दिया देवेंद्र रामनगर में रिसोर्ट के मैनेजर हैं। देवेंद्र को इस बात की जानकारी मिली कि वह एक करोड़ रुपये जीत चुके हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा अब टैक्स काटने के बाद उनके खाते में ₹70 लाख की धनराशि आएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें