देहरादून- स्पा सेंटर संचालक ने खुद को मारी गोली , तफ्तीश में जुटी पुलिस
Dehradun News: देहरादून में एक स्पा सेंटर संचालक ने खुद को गोली मार ली। गोली मारने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। स्पा सेंटर का नाम ब्लैक स्टोन स्पा सेंटर बताया जा रहा है। स्पा सेंटर में गोली चलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि सतवीर चौधरी ने देशी तमंचे से खुद को सर पर गोली मार ली है। मृतक स्पा संचालक सतवीर चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई है।

सूचना मिलते ही ISBT चौकी प्रभारी मय पुलिस बल मौके पर पंहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की। अब पुलिस आत्महत्या करने के पीछे की वजह की जानकारी जुटाने में लग गई है। घटना देहरादून के थाना पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के शिमला बाईपास रोड पर स्थित स्पा सेंटर की है।
पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। मृतक के फोन काल की डिटेल भी देखी जा रही है, ताकि पता लग सके की सतवीर सिंह ने खुद को गोली क्यों मारी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें