उत्तराखंड- अलकनंदा में बहे गढ़वाल विश्वविद्यालय के दोनों छात्रों के शव बरामद
- पिछले 24 घंटे से रेस्क्यू और सर्चिंग अभियान में जुटी हुई थी उत्तराखंड एसडीआरएफ
पौड़ी गढ़वाल। होली के दिन गढ़वाल विश्वविद्यालय के 2 छात्र अलकनंदा में बह गए थे। जिनमें से एक का शव विगत दिवस एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया था जबकि दूसरे के लिए सर्च अभियान जारी था आज दूसरे छात्र का शव भी एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है।
एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस द्वारा विगत दिवस जनपद पौड़ी गढ़वाल के श्रीकोट के समीप अलकनंदा नदी में डूबे 02 युवकों में से दूसरे युवक का शव भी किया गया बरामद।।
दिनांक 18 मार्च 2022 को थाना श्रीनगर द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया था कि चौरास पुल (श्रीकोट) में दो युवक नदी में नहाते समय बह गए हैं। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम पोस्ट श्रीनगर व एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम पोस्ट ढालवाला द्वारा घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
सर्चिंग के दौरान कल दोपहर एक युवक नाम अंकित चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी राजस्थान का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था व दूसरे की तलाश में सर्चिंग की जा रही थी।
आज एसडीआरएफ टीम द्वारा पुनः सर्चिंग की गई। इस दौरान एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम के डीप डाइवर लक्ष्मण सिंह द्वारा लगभग 20 से 30 फीट गहराई में जाकर दूसरे लड़के हरिओम निवासी भरतपुर, राजस्थान का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
गौरतलब है कि उक्त युवक चौरास पुल श्रीकोट, अलकनंदा नदी के किनारे नहाने गये हुए थे, अचानक अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण उक्त युवक नदी के बहाव के साथ बह गए थे।
बता दें कि हरिओम गढ़वाल विश्वविद्यालय चौरास परिसर में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र था जबकि अंकित बीएससी प्रथम वानिकी का छात्र था दोनो मढ़ी कालोनी में किराये के कमरों में रहते थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें