बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी नमिता सुयाल
हल्द्वानी। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा 14 व 15 नवम्बर को आयोजित दो दिवसीय सीजी एजुकेशन विजन 2030 ग्लोबल एजुकेशन कॉन्क्लेव जो रायपुर में आयोजित किया जा रहा हैं उसमें उत्तराखंड से नमिता सुयाल उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। नमिता सुयाल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इलाइजर ओखलकांडा में कार्यरत हैं।
इस कॉन्क्लेव में पूरे देश से 50 ऐसे शिक्षक व शोधार्थी हिस्सा ले रहे है जो शिक्षा क्षेत्र में कुछ विशेष कर रहे हैं। नमिता सुयाल बालिका शिक्षा के लिए लगातार प्रयासरत हैं और उनके द्वारा सुदुर पर्वतीय अंचल में बालिकाओं को शिक्षा के लिये लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा हैं और वह अपने वेतन का 10 प्रतिशत इन बालिकाओं की शिक्षा के लिए खर्च करती हैं। नमिता द्वारा इस कार्य के लिए आओ खुशियां बांटे संगठन का भी गठन किया गया है और उनके द्वारा संगठन के माध्यम से बालिका शिक्षा के साथ ही पर्वतीय क्षेत्र में नारी शक्ति के उत्थान के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते रहे हैं।
नमिता का बालिका शिक्षा व समाज के प्रति लगाव को देखते हुए और उत्तराखंड की लोकल कुमाउँनी भाषा मे उनके द्वारा किये गए कार्यों को देखते हुये इस विषय पर उनका इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में चयन उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय हैं और वह इस इन्क्लेव में उत्तराखंड की कुमाउँनी भाषा के विकास व बालिका शिक्षा के लिए क्या प्रयास हो इस को रखेंगी और इन्क्लेव से अच्छे अनुभव लेकर और अधिक उत्साह से इस क्षेत्र में कार्य करेंगी।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें