बड़ी खबर: अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित , कल देहरादून में की थी रैली
दिल्ली। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कल सभा को संबोधित कर वापस लौटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी खुद सीएम ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने बताया कि मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं। संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। जिसे देखते हुए घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट करें। इसके साथ ही अपना परीक्षण करवाएं।

आपको बता दें अपने घर में ही केजरीवाल कोरेंटिन हो गए हैं इसके साथ ही उत्तराखंड आप के भी कई नेता होम आइसोलेट हो गए हैं जो जो केजरीवाल के संपर्क में आए थे ऐसे में बड़ी बात यही है की चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल के कोरोना संक्रमित आने से उत्तराखंड में आप नेताओं के साथ ही रैली में शामिल संपर्क में आए लोगों की चिंता भी बढ़ गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें