प्रिसिंपल पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप- Uttarakhand Crime News
Almora News: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से गुरु -शिष्य के पावन रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है यहां भतरौंजखान (अल्मोड़ा)। भिकियासैंण ब्लॉक के एक राजकीय इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य पर छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने प्रभारी प्रधानाचार्य को स्कूल से हटाकर बीईओ ऑफिस से संबद्ध कर दिया है।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि प्रभारी प्रधानाचार्य ने मंगलवार को अपने ही विद्यालय की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। घर लौटने पर छात्रा ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। शिकायत बीईओ रवि मेहता तक पहुंची तो उन्होंने प्रभारी प्रधानाचार्य को स्कूल से हटाकर खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय भिकियासैंण से संबद्ध कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलने पर भिकियासैंण तहसीलदार निशा रानी ने बुधवार को स्कूल जाकर जानकारी ली। तहसीलदार ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। इधर, स्कूल में हुई अभिभावक संघ की बैठक में वक्ताओं ने आरोपी प्रभारी प्रधानाचार्य को स्कूल से हटाने की मांग की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


