उत्तराखंड- खेलने के दौरान करंट की चपेट में आया किशोर ,मौत

घटना से मृतक बच्चे के परिजनों में मचा कोहराम
Nainital News: नैनीताल जिले के रामनगर में करंट की चपेट में आकर घर का चिराग बुझ गया। दरअसल घर के बाहर खेलते समय बिजली के पोल से लटक रहे तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। उसकी चीख सुनकर परिजन घर से बाहर निकले और बेहोशी की हालात में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मृतक बच्चे के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर के ग्राम टांडा में रहने वाले रामकुमार का 9 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ शुक्रवार देर शाम को घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते शिवम ने बिजली के पोल से लटक रहे तार को पकड़ लिया, जिससे उसे करंट लग गया। शिवम की चीख पुकार सुनकर परिजन घर से बाहर आ गये, उन्होंने देखा तो उनके हाथ पांव फूल गये। शिवम बेहोशी की हालात में जमीन पर पड़ा हुआ था। आनन-फानन में परिजन शिवम को अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।
इधर शिवम की करंट से मौत होने के बाद क्षेत्र के लोगों में बिजली विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि बिजली विभाग के कर्मियों की लापरवाही के चलते ही यह घटना हुई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें