बागेश्वर: एआरटीओ कार्यालय सहित आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक कार्यालयों का औचक निरीक्षण
Bageshwar News- जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने शनिवार को एआरटीओ कार्यालय सहित आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पत्रावलियों के रखरखाव में लापरवाही और व्यवस्थाएं संतोषजनक न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

एआरटीओ कार्यालय में फाइलों एवं रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने सभी पत्रावलियों को क्रमबद्ध एवं सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। साथ ही निष्प्रयोज्य सामग्री एवं पुरानी पत्रावलियों का नियमानुसार विनिष्टीकरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगली जांच में सुधार न मिलने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वाहन स्वामियों से संवाद कर लाइसेंस एवं फिटनेस सेवाओं को लेकर फीडबैक लिया। अधिकारियों को सुशासन के अनुरूप कार्य करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि प्रशासन की प्राथमिकताएं होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि सुविधा शुल्क की मांग अथवा भ्रष्टाचार से जुड़ी किसी भी शिकायत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कार्यालय के बाहर भ्रष्टाचार शिकायत निवारण का टोल-फ्री नंबर 1064 प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक कार्यालयों का निरीक्षण किया। यहां उपस्थिति पंजिका एवं स्टॉक रजिस्टर की जांच के दौरान डिस्पैच रजिस्टर का रखरखाव संतोषजनक न मिलने पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी को संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने दवाओं के स्टॉक का समुचित मिलान, कार्यालय में स्वच्छता तथा आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही आयुष मिशन एवं आयुष्मान आरोग्य केंद्रों के कार्यों की जानकारी भी ली।
निरीक्षण के दौरान जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली, आरआई देवेंद्र नेगी सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


