उत्तरकाशी धराली आपदा: बचाव-राहत कार्य में स्पेशल पुलिस ऑफिसर और कई जिलों से फोर्स रवाना

देहरादून। Uttarkashi Cloudburst News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा की गंभीरता को देखते हुए राहत एवं बचाव कार्यों के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं विशेष पुलिस बलों की तत्काल तैनाती की गई है , इसके लिए दो आईजी, तीन एसपी, एक कमांडेंट, 11 डिप्टी एसपी सहित 300 पुलिसकर्मियों को धराली के लिए रवाना किया गया है।
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक SDRF अरुण मोहन जोशी, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, राजीव स्वरूप, प्रदीप कुमार राय, अमित श्रीवास्तव (प्रथम) एवं सुरजीत सिंह पंवार, श्वेता चौबे, 1 डिप्टी कमांडेंट तथा 11 डिप्टी एसपी को तत्काल उत्तरकाशी भेजा गया है, जो राहत एवं समन्वय कार्यों का नेतृत्व करेंगे।
साथ ही आपदा प्रबंधन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए सेनानायक IRB द्वितीय श्वेता चौबे के नेतृत्व में 40वीं वाहिनी पीएसी के विशेष आपदा राहत दल (ई कंपनी) तथा आईआरबी द्वितीय, देहरादून की सी कंपनी के 140 जवानों को भी उत्तरकाशी रवाना किया गया है.इसके अतिरिक्त, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी एवं टिहरी जनपदों से कुल 160 पुलिसकर्मियों (निरीक्षक से आरक्षी स्तर तक) को आवश्यक आपदा राहत उपकरणों के साथ प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है. जिससे स्थानीय प्रशासन को तेजी से सहयोग प्रदान किया जा सके।
इन त्वरित, समन्वित और सुदृढ़ प्रयासों का उद्देश्य आपदा प्रभावित क्षेत्र में जनहानि को न्यूनतम करते हुए राहत, बचाव और पुनर्वास कार्यों को शीघ्रता एवं प्रभावशीलता के साथ संपन्न कराना है. यह प्रयास है कि हर प्रभावित व्यक्ति तक शीघ्र सहायता पहुंचे. पुलिस बल को 24×7 अनवरत रूप से राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें उत्तरकाशी जिले धराली में बादल फटने से तबाही की खबर है ,बताया जा है कि खीरगाड़ में भीषण बाढ़ से 4 लोगों की मौत हुई, साथ ही इसमें कई लोगों के मलबे में दबने की आशंका है। मौके पर राहत बचाव कार्य के लिए जिला प्रशासन,सेना, SDRF, NDRF एवं अन्य संबंधित टीमें जुटी हुई हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें