अल्मोड़ा- रैन वाटर हार्वेस्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए: डीएम
अल्मोड़ा । प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में किए गए कार्यों एवं 2022-23 में संबंधित विभागों द्वारा प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा की गई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने पूर्व में जारी की गई धनराशि एवं विभागों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की साथ ही कार्यों से लाभान्वित होने वाले गांव एवं लोगों की जानकारी प्राप्त की।
विभागों द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि रैन वाटर हार्वेस्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना को बनाने से पहले यह आंकलन करलें कि उक्त योजना से कितने गांव एवं कितना रकबा कवर होता है। साथ ही उससे लाभान्वित होने वाले लोगों की संख्या कितनी है। उन्होंने कहा कि सही एवं सटीक आंकलन एवं तकनीकी सर्वे करने के उपरांत ही योजना के तहत कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में यह भी देख लिया जाए की संबंधित क्षेत्र में पानी के कितने स्रोत उपलब्ध हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि योजना का विकास कलस्टर के तहत ही किया जाए। उन्होंने कृषि, उद्यान, लघु सिंचाई से संबंधित कार्यों को कलस्टर के तहत करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र की मांग के अनुरूप ही योजना में कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि फिजूल के खर्च करने से बचें। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना के तहत क्षेत्रों का चयन करने से पूर्व संबंधित अधिकारी स्वयं वहां की वास्तविक मांग का निरीक्षण करें, तथा उसके अनुरूप कार्य करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सतीश शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें