रुद्रप्रयाग: पेंशन संतृप्तिकरण अभियान के तहत लगाए जा रहे हैं विशेष शिविर
सभी पात्र आवेदनों को किया जा रहा है ऑनलाइन
विकास खंडवार आयोजित हो रहे शिविरों से वंचित व्यक्ति हो रहे लाभान्वित
Rudraprayag News- जनपद के अंतर्गत वंचित पेंशन धारकों को पेंशन संबंधी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के उद्देश्य से विकास खंडवार विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से अब तक कई वंचित पात्र पेंशनधारक लाभान्वित हो चुके हैं।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में पेंशन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित पेंशनधारकों के लिए पेंशन संतृप्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए वंचित पेंशन धारकों को शिविर के माध्यम से पेंशन से संबंधित समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए भी निर्देशित किया गया था। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद बीते 28 नवंबर से विकास खंडवार *पेंशन संतृप्तिकरण अभियान* चलाया जा रहा है। इस अभियान के बाद अब तक कई वंचित पेंशन धारकों के आवेदन प्राप्त कर ऑनलाइन किए जाने की कार्यवाही गतिमान है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि पेंशन संतृप्तिकरण अभियान* के तहत विकास खंडवार आयोजित किए गए शिविरों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं में अब तक कुल 381 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें 210 आवेदन पत्र पात्र पाए गए। जबकि विभिन्न कारणों के चलते 171 अपात्र आवेदनों को निरस्त किया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद के तीनों विकास खंडों में अब तक कुल 47 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। साथ ही प्रतिदिन आवेदन किए जा रहे आवेदनों की आख्या का गहनता से निरीक्षण किया जा रहा है। अब तक वृद्धावस्था पेंशन के कुल 152, विधवा पेंशन के 34, दिव्यांग के 13, किसान पेंशन के 06, परित्यक्ता विवाहित महिला के 03 तथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना व शादी अनुदान के तहत एक-एक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस तरह अब तक योजनावार 210 पात्र आवेदन पत्रों को ऑनलाइन किया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें