देहरादून – रोजगार मेले में इतने युवाओं का हुआ चयन
देहरादून में रोजगार मेले का सफल आयोजन, 168 प्रतिभागियों का चयन, 340 को किया गया शॉर्टलिस्ट
देहरादून। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के परिसर में शनिवार को आयोजित रोजगार मेले में 37 कंपनियों ने 650 रिक्तियों के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया। फार्मास्युटिकल, जीवन बीमा, होटल प्रबंधन, विनिर्माण, बैंकिंग, और परिवहन जैसे विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों द्वारा आयोजित इस मेले में 1025 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया। मेले में 168 प्रतिभागियों का चयन किया गया, जबकि 340 को शॉर्टलिस्ट कर अगले सप्ताह के भीतर अंतिम चयन किया जाएगा।
मुख्य अतिथि और राजपुर रोड के विधायक खजान दास ने इस अवसर पर नियोजकों से अनुरोध किया कि उत्तराखंड के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड के युवा मेहनती और ईमानदार हैं, और वे राज्य की उन्नति और विकास में योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।” उन्होंने नियोजकों से युवाओं के चयन में पारदर्शिता बरतने और उनकी योग्यता के आधार पर उन्हें अवसर प्रदान करने का आह्वान किया।
रोजगार मेलों के प्रचार पर जोर
सेवायोजन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अजय सिंह ने रोजगार के विभिन्न अवसरों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रोजगार मेलों के अलावा विदेश रोजगार प्रकोष्ठ, स्किल हब और रोजगार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से भी युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि साक्षात्कार प्रक्रिया को औपचारिकता न समझा जाए, बल्कि उम्मीदवारों को यह अनुभव हो कि उनके लिए वास्तविक प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में सेवायोजन विभाग की निदेशक के प्रतिनिधि के रूप में सहायक निदेशक ममता नेगी और यूनिसेफ के प्रतिनिधि आयुष गिल एवं गौरी देवली ने भी भाग लिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें