Uttarakhand: रुद्रपुर में डबल मर्डर से सनसनी ,पिता- पुत्र की गोली मारकर हत्या

दुकान कब्जाने को लेकर हुआ विवाद
वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार

Udham Singh Nagar News- उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी में दुकान कब्जाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने पिता- पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों फरार हो गए। डबल मर्डर की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
गल्ला मंडी में रविवार देर रात दुकान पर कब्जे की नीयत से पहुंचे आरोपियों ने विरोध पर पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो भाइयों को नामजद करते हुए 10-15 अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। एक नामजद आरोपी के पैर पर संदिग्ध हालात में गोली लगी गई और वह निजी अस्पताल में भर्ती है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मौके का मुआयना किया और जांच को चार टीमें गठित की हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ईश्वर कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय गुरमेज सिंह की गल्ला मंडी में लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स के नाम से कृषि यंत्रों की दुकान है। दुकान को लेकर उनका मॉडल कालोनी निवासी भाइयों अवधेश कुमार सलूजा और दिनेश कुमार सलूजा पुत्रगण सुन्दर दास सलूजा से विवाद चल रहा था। रविवार रात 2.20 मिनट पर अवधेश और दिनेश अपने 10 से 15 साथियों के साथ जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर दुकान पर पहुंचे। वह जेसीबी से दुकान की दाएं तरफ की दीवार तोड़ने लगे। इसकी सूचना पर गुरमेज अपने छोटे बेटे 28 वर्षीय मनप्रीत सिंह के साथ स्कूटी लेकर मौके पर पहुंचे। पीछे-पीछे उनका बड़ा बेटा सुरेंद्र सिंह भी बाइक से पहुंचा। जब उन्होंने दुकान ध्वस्त करने का विरोध किया तो आरोपी गाली-गलौच करने लगे और मारने की धमकी दी। इस बीच तमंचे से गुरमेज सिंह और उनके छोटे बेटे मनप्रीत को गोली मार दी। गुरमेज के पेट के निचले हिस्से और मनप्रीत के सीने में गोली लगी। दोनों की मौके पर मौत हो गयी। आरोपियों ने गुरमेज के बड़े बेटे पर भी दो राउंड फायर किए, लेकिन गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।
अवधेश सलूजा, दिनेश सलूजा समेत उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौके से तीन खोखे, एक तलवार और अन्य सामान मिला है। आरोपी दिनेश ने पैर पर गोली लगी है। वह पुलिस सुरक्षा में निजी अस्पताल में भर्ती है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीम का गठन किया गया है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें