हल्द्वानी – जंगल में छात्र की लाश मिलने से सनसनी , जांच में जुटी है पुलिस
Haldwani News: नैनीताल जिले के हल्द्वानी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मंडी बाईपास की तरफ एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पूरा मामला हल्द्वानी कोतवाली के अंतर्गत मंडी चौकी क्षेत्र का है। जहां पर एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र का शव मिला है।
सूचना मिलने पर तत्काल सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश यादव समेत अन्य अधिकारी और मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गए है। जिसके बाद घटना स्थल को बारीकी से देखा गया है। छात्र का शव मंडी बाईपास पर जंगल की तरफ अंदर की ओर तरणताल के समीप मिला है, छात्र दिव्यांशु पांडे उम्र 19 वर्ष हल्दूचौड़ का रहने वाला है जोकि ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय बेरीपड़ाव का छात्र है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है वहीं परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। बताया जा रहा है दोस्तों संग जंगल में पार्टी करने के लिए गए हुए थे। छात्र का शव पेड़ से लटका मिला है
मौके पर पार्टी करने के दौरान बनाए गए खाने के बर्तन भी बरामद हुए हैं।
बताया जा रहा है कुछ लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है । फिलहाल घटना स्थल से पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने कई एविडेंस और सैंपल जुटाए है घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच में जुटी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें