Uttarakhand : RTO कार्यालय का वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
विजिलेंस की भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई
Phori Garhwal News – उत्तराखंड में विजिलेंस का भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई लगातार जारी है । इसी क्रम में विजिलेंस की टीम ने कोटद्वार आरटीओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया साथ ही विजिलेंस की टीम आरोपी के आवास पर तलाशी कर रही है। इसके अलावा एक टीम वरिष्ठ सहायक से पूछताछ भी कर रही है।
एसएसपी विजिलेंस मुख्यालय देहरादून धीरेंद्र गुंज्याल ने जानकारी देते हुए बताया विजिलेंस सेक्टर देहरादून की ट्रेप टीम ने गुरुवार 22 अगस्त को महेंद्र सिंह आरटीओ कार्यालय कोटद्वार को शिकायतकर्ता से चालानी रसीद काटने की एवज में ₹3000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
एसएसपी गुंज्याल ने कहा आरोपी की गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ की जा रही है वहीं निर्देशक सतर्कता डाक्टर वी मुरुगेशन द्वारा ट्रेप टीम को पुरस्कार की घोषणा की है।
फोटो- विजिलेंस की गिरफ्त में आरोपी आरटीओ वरिष्ठ सहायक
एसएसपी गुंज्याल ने जनता से अपील करते हुए कहा यदि कोई राज्य के सरकारी विभाग में नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारी एवं लोक सेवकों द्वारा किसी भी कार्य के लिए रिश्वत की मांग की जाती है या उनके द्वारा आज से अधिक अवैध संपत्ति अर्जित की गई है तो इस संबंध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर 1064 पर तत्काल निर्भीक होकर शिकायत दर्ज करे जिस पर विजिलेंस के द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाएगी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें