Uttarakhand News: दोस्तों के साथ घूमने आया युवक गंगा में बहा , SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी
दिल्ली से दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था युवक
निम बीच पर नहाते समय गंगा की तेज धारा में बहा
देहरादून । दिल्ली से दोस्तों के साथ घूमने के लिए आया हुआ युवक यहां ऋषिकेश गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया। युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक आज एसडीआरएफ को थाना मुनिकीरेती द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि निम बीच, अलोहा होटल के पास एक युवक नहाते समय गंगा के तेज प्रवाह की चपेट में आने से बह गया है।
उक्त सूचना पर मुख्य आरक्षी अर्जुन सिंह के हमराह एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
उक्त युवक कनिष्क राणा, उम्र 21 वर्ष, निवासी विजय विहार, फेस 2 रोहिणी, दिल्ली से अपने दो दोस्तों वंश गौड़ और हिमांशु लकड़ा के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए हुए थे, जिनमें से कनिष्क राणा निम बीच पांडू पत्थर के पास नहाते समय गंगा जी के तेज बहाव में बहकर डूब गया।
एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम, ढालवाला व जल पुलिस मौके पर सर्चिंग कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें