सपना तुम्हारा, साथ हमारा” — जिलाधिकारी ने दिया अनुष्का को मार्गदर्शन और प्रोत्साहन

जिलाधिकारी चंपावत ने युवाओं को सांस्कृतिक संरक्षण और नवाचार के लिए प्रेरित किया
Champawat News- जनपद चंपावत की युवा प्रतिभा, अनुष्का गोस्वामी, को उनके रचनात्मक कार्यों और लोक कला “ऐपण” के प्रति समर्पण के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया। लोहाघाट प्रेम नगर निवासी 17 वर्षीय अनुष्का पारंपरिक ऐपण कला को आधुनिकता के साथ जोड़कर इस लोक परंपरा को डिजिटल युग में भी जीवंत बनाए रखने का सराहनीय प्रयास कर रही हैं। जिलाधिकारी कार्यालय में अनुष्का ने अपनी बनाई गई ऐपण कलाकृतियाँ जिलाधिकारी मनीष कुमार को भेंट कीं।
उनकी कलाकृतियों को देखकर जिलाधिकारी ने अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की और अनुष्का की प्रशंसा करते हुए कहा, ऐसी प्रतिभाएं जनपद की पहचान हैं। इन्हें मंच देना और प्रोत्साहित करना हम सभी का दायित्व है।
कलात्मक अभिरुचि रखने वाली अनुष्का का मानना है कि “डिजिटल युग में पारंपरिक ऐपण कला और हमारी संस्कृति को विलुप्त नहीं होने देना चाहिए। वे चाहती हैं कि इसका मूल स्वरूप सहेजा जाए और अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाया जाए।” उन्होंने बताया कि वे ऐपण को बड़े कैनवस और नए माध्यमों में प्रस्तुत करने की दिशा में भी कार्य कर रही हैं, जो इस प्राचीन कला को समकालीन दर्शकों के लिए और अधिक आकर्षक बनेगा।
जिलाधिकारी ने अनुष्का को उनकी पढ़ाई के साथ-साथ इस कला को निरंतर विकसित करने का सुझाव दिया। उन्होंने उन्हें जनपद में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को और निखारने के लिए भी प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने अनुष्का के आईएएस बनने के सपने को लेकर भी मार्गदर्शन किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने यह भी बताया कि ऐपण कला को केवल एक शौक के रूप में ही नहीं, बल्कि आय का साधन भी बनाया जा सकता है, जिससे यह स्वरोजगार का एक सशक्त माध्यम बन सकता है।
जिलाधिकारी द्वारा मिले इस सम्मान और प्रोत्साहन से अनुष्का और उनके परिजन अत्यंत भावुक और उत्साहित नजर आए। अनुष्का ने जिलाधिकारी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रोत्साहन उनके लिए गर्व की बात है और यह सम्मान उन्हें भविष्य में और अधिक परिश्रम करने की प्रेरणा देगा। उन्होंने अपने माता-पिता श्री मोहन गोस्वामी और श्रीमती रजनी देवी को अपना सबसे बड़ा प्रेरणास्त्रोत बताया, जिन्होंने सदैव उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने सहायक परियोजना निदेशक विम्मी जोशी को जनपद के ऐसे सभी प्रतिभाशाली युवाओं को चिन्हित कर उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर विकास गिरी व अन्य उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें