उत्तराखंड- अलकनंदा में समाई कार, SDRF ने रेस्क्यू कर ऐसे बचाई जान -Video

नदी में समाई कार, SDRF ने वाहन चालक का किया सफल रेस्क्यू
पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद अंतर्गत श्री यंत्र टापू के पास एक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा में जा गिरी। सूचना पर देवदूत बनकर पहुंची SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कार चालक को सुरक्षित बचाया।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक 07 अक्टूबर 2022 को देर रात कोतवाली श्रीनगर से सूचना दी की एक गाड़ी श्रीयंत्र टापू के पास नदी में गिर गई है। SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर पोस्ट श्रीनगर रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के उप निरीक्षक कुलदीपक पांडे के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर जाकर टीम द्वारा देखा गया कि एक आई 20 वाहन नदी में गिर गया था जिसकी छत पर डूबने से बचने के लिए उसका चालक बैठा हुआ था। SDRF टीम द्वारा बिना वक़्त गवाएं रात के अंधेरे में ही अत्यंत विषम परिस्थितियों में वाहन चालक को रोप के माध्यम से रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया। व्यक्ति स्थानीय निवासी है।
रेस्क्यू टीम का विवरण:-
उप निरीक्षक कुलदीपक पांडेय
आरक्षी विकास सिंह
आरक्षी उपेंद्र इष्टवाल
आरक्षी मुकेश कुमार
आरक्षी प्रीतम नेगी
पैरामेडिक्स प्रवीण रावत
इलेक्ट्रीशियन प्रीतम सिंह
चालक मनोज

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें