रुद्रपुर: IPL में करोड़ों का सट्टा लगाने वाले गैंग के तीन सटोरिए गिरफ्तार
- पांच लाख की नगदी बरामद , लगा चुके थे दो करोड़ का सट्टा
रुद्रपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे आपरेशन क्रेक डाउन के तहत उधम सिंह नगर एसओजी पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता। एसओजी ने मुंबई और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच चल रहे आइपीएल मैच के दौरान सट्टेबाजी करते गिरोह के तीन सटोरियों को पांच लाख की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। जांच में उनके द्वारा गूगल पे, फोन पे, पेटीएम के माध्यम से नानकमत्ता और खटीमा क्षेत्र के कई लोगों के साथ आइपीएल सट्टा लगाते हुए करीब दो करोड़ रुपये की लेनदेन की पुष्टि भी हुई है। बाद में पुलिस ने तीनों को जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
डीआइजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि शुक्रवार रात मुंबई और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच खेले गए आइपीएल मैच के दौरान एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को सूचना मिली कि नानकमत्ता क्षेत्र में आइपीएल में सट्टा लग रहा है। इस पर हरकत में आई एसओजी की टीम ने एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में नानकमत्ता अनाज मंडी के पास एक घर के बाहर छापेमार कार्रवाई कर सट्टा लगवा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए सटोरियों ने पूछताछ में अपना नाम नानकमत्ता, दहला रोड निवासी रजत सोनकर पुत्र राकेश सोनकर, प्रतापपुर निवासी पिंकू कुमार उर्फ हुड्डा पुत्र श्रीकांत जाटव, बालाजी मंदिर के पास नानकमत्ता निवासी रमनदीप सिंह उर्फ रमन पुत्र इंद्रजीत सिंह बताया।
उनके पास से पांच लाख की नकदी, तीन आइपीएल सट्टा रजिस्टर, तीन पेन, तीन पेंसिल, पांच मोबाइल बरामद किए। डीआइजी ने एसओजी टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, एसआई सुरेंद्र प्रताप, एसआई देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल संतोष रावत, भूपेंद्र आर्य, गणेश पांडेय, भूपेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार के अलावा नानकमत्ता थाना की महिला उप निरीक्षक मंजू पंवार, ललित बिष्ट, कांस्टेबल बोविंद्र कुमार शामिल रहे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें