रुद्रपुर ब्रेकिंग- SSP ने किए बंपर तबादले ,दो इंस्पेक्टर और आधा दर्जन दरोगा इधर से उधर

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने 2 इंस्पेक्टर और कई दरोगा के तबादले किए हैं।
आज तबादला लिस्ट जारी करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक भरत सिंह को प्रभारी एसओजी बनाया है इसके अलावा निरीक्षक प्रतिमा भट्ट को प्रभारी महिला प्रकोष्ठ काशीपुर बनाया है।

साथ ही 6 दरोगा के तबादले भी किए हैं। जिनमें उपनिरीक्षक अशोक कुमार को पुलिस कार्यालय से एसएसआई खटीमा , उपनिरीक्षक के सी आर्य को पुलिस कार्यालय से एसएसआई रुद्रपुर , भुवन चंद्र जोशी को पुलिस कार्यालय से एसओजी रुद्रपुर , दीपक कौशिक को कोतवाली रुद्रपुर से प्रभारी चौकी बननाखेड़ा , अर्जुन गिरी को प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा से पुलिस कार्यालय और उप निरीक्षक जावेद मलिक को थाना नानकमत्ता से कोतवाली जसपुर भेजा गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें