रुद्रप्रयाग – गौरीकुंड हादसे में लापता दो लोगों के शव और बरामद, 16 की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी
Rudraprayag News: गौरीकुंड भूस्खलन आपदा में रेस्क्यू टीम को आज दो और व्यक्तियों के शव प्राप्त हुए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि विगत दिनों गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन के कारण लापता चल रहे 18 लोगों का आज नवें दिन भी लगातार घटना स्थल पर जिलाधिकारी के निर्देशन मे सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन का अभियान जारी है। सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन अभियान के दौरान रेस्क्यू टीम ने आज सुबह दो और लोगों के शव बरामद कर लिए हैं जिनमें एक लड़की व एक महिला का शव बरामद किया गया है,
शेष 16 लापता व्यक्तियों का रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य जारी है। रेस्क्यू एवं खोजबीन टीम में डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस, प्रशासन की टीमें शामिल हैं।
अब तक कुल 07 शव बरामद ,16 लोग अभी भी लापता -सर्च ऑपरेशन जारी
केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में भूस्खलन में लापता हुए लोगों की सर्चिंग के दौरान 05 शव पूर्व में बरामद कर लिए गए थे जबकि लापता अन्य लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन निरन्तर गतिमान है। आज दिनाँक 12 अगस्त को घटनास्थल पर सर्चिंग के दौरान मलबे में से 02 शव और बरामद किये गए है, जिनकी शिनाख्त अनिता वोहरा पत्नी अमर वोहरा व जटिल पुत्र अमर वोहरा, निवासी नेपाल के रूप में हुई। वर्तमान समय तक कुल प्राप्त शवों की संख्या 07 हो गयी है।
तीन अगस्त को हुई थी घटना
गौरतलब है कि तीन अगस्त की रात गौरीकुंड हाईवे के अंतिम पड़ाव गौरीकुंड से करीब 500 मीटर पहले सड़क किनारे चाय-नाश्ते की दो दुकानें और फूल बिक्री के एक खोखे पर पहाड़ी से टूटकर चट्टान गिरी थी। कुछ लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस-प्रशासन को हादसे की सूचना दी। घटनास्थल पर पुलिस और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं थी।
हादसे के वक्त फूल के खोखे में कोई नहीं था। जबकि, चाय-नाश्ते की दोनों दुकानों में दुकान संचालक व श्रमिकों समेत 23 लोग मौजूद थे। सभी मलबे की चपेट में आने से लापता हो गए थे। अगले दिन तीन व्यक्तियों के शव खाई में मिले थे। जबकि, बाकि लापाता व्यक्तियों की तलाश के लिए नौ दिन से अभियान चलाया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें