Rudraprayag: निर्माणाधीन पुल पर टावर क्रेन ट्राली टूटने से एक मजदूर की मौत ,एक गंभीर घायल, चार फंसे

राहत और बचाव अभियान जारी
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है , यहां
रुद्रप्रयाग- पोखरी मोटर मार्ग से बद्रीनाथ हाईवे को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल पर शनिवार की देर शाम अचानक टावर क्रेन ट्रॉली टूट गई। घटना के समय पल पर कई मजदूर कार्य कर रहे थे। इस हादसे में दो मजदूर ट्राली से नीचे गिर गए जबकि चार मजदूर पल के ऊपरी गाडर पर फंसे हुए हैं। सूचना के बाद रेस्क्यू टीमों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया।
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिहं रजवार ने अवगत कराया है कि 4 जनवरी शनिवार को समय 8:49 पीएम को सूचना मिली की रुद्रप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग से बद्रीनाथ हाईवे को जोड़ने वाला निर्माणाधीन पुल पर कार्य कर रहे दो मजदूर टावर क्रेन ट्राली के टूटने के कारण दो मजदूर नीचे गिर गये है व 04 मजदूर पुल के उपरी गाडर मे फंसे हुए है।
सूचना पर DDRF टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया जिसमे एक व्यक्ति घटना स्थल पर ही मृत पाया गया अन्य व्यक्तियों का रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुचाया गया बाकी 04 फंसे व्यक्तियों को निकालने का कार्य गतिमान है।
उक्त निर्माणाधीन कार्य भारत कंन्ट्रक्सन कम्पनी द्वारा किया जा रहा था।
घायलों का विवरण –
नाम -प्रिश , उम्र -28वर्ष (हायर सेन्टर श्रीनगर)
निवासी -सहारनपुर
नाम -वशिम ,उम्र -40 वर्ष
निवासी -सहारनपुर (मृत व्यक्ति)



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें