रुद्रप्रयाग – जिला उद्योग मित्र प्राधिकृत समिति की बैठक संपन्न
Rudraprayag News: जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र प्राधिकृत समिति/एकल खिड़की सुगमता व्यवस्था की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर भटवाड़ीसैण में मिनी औद्योगिक आस्थान में स्थापित इकाइयों की समस्याओं पर चर्चा की गई।
जिला कार्यालय एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक में उद्यमियों द्वारा मिनी औद्योगिक आस्थान भटवाड़ीसैण में पानी के स्रोत बढ़ाए जाने व मंदाकिनी नदी में पूर्व में स्थापित वाटर पंप को ठीक किए जाने की समस्या पर जिलाधिकारी ने अगले 02 दिनों में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने जिला प्राधिकृत समिति द्वारा उद्यमी को आवंटित प्लाट संख्या-04 व 05 को पुनः आवंटन करने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र महेश प्रकाश ने निवेशकों से प्राप्त एमओयू सहित स्थापित तथा गतिमान इकाइयों की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत कुल 23 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 14 स्वीकृत जबकि 07 आवेदन वापस तथा 02 आवेदनों को अन्य विभागों की सैद्धांतिक स्वीकृति हेतु अग्रसारित किया गया है। उन्होंने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के अंतर्गत उद्यमियों हेतु 10 प्रतिशत अधिकतम 08.00 लाख प्रति इकाई प्रतिवर्ष दिए जाने का प्राविधान है। उन्होंने ब्याज उपादान से संबंधित इकाइयों को वितरित किए गए ऋण, वार्षिक ब्याज दर प्रतिशत, कुल ब्याज तथा उद्यमियों द्वारा वहन की जाने वाली धनराशि आदि की विस्तार से जानकारी दी। जिस पर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ कोषाधिकारी को उपरोक्त ब्याज उपादान संबंधी वस्तुस्थिति का परीक्षण करने के निर्देश दिए।
बैठक में उद्यमियों ने जिलाधिकारी को मिनी आस्थान भटवाड़सैण में स्थापित पानी के टैंक की जर्जर हो रही स्थिति की समस्या से अवगत कराया। साथ ही उद्यमियों द्वारा 01 लाख लीटर क्षमता वाले टैंक निर्माण करने की मांग की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जिला स्टार्टअप नवाचार गतिविधियों को लेकर जिलाधिकारी ने उद्यमियों से समय-समय पर मिनी औद्योगिक मेला करने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे उद्यमियों के उत्पाद को मार्केट व पहचान मिलने की संभावना को बल मिलेगा।
मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती ने उद्यमियों को रोजगार सृजन करने हेतु रोल माॅडल बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिनका लाभ लेते हुए उद्यमी बड़ी संख्या में अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी चंद्रप्रकाश सती, जिला सेवायोजन अधिकारी सुशील चमोली, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, निदेशक आरसेटी केएस रावत सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं उद्यमी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें