Rudraprayag: जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने नशा मुक्त जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नुक्कड़ नाटकों, वृक्षारोपण कार्यक्रमों के साथ-साथ जनपद में व्यापक रूप से चलाया जाएगा जन-जागरूकता अभियान
Rudraprayag News- समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में आज जिला अधिकारी कार्यालय परिसर से जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जन-जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह प्रचार वाहन विकास भवन से होते हुए कोटेश्वर, बेलनी मार्ग और रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करेगा। इसके बाद यह वाहन गुलाबराय, जवाड़ी बाईपास होते हुए तिलवाड़ा में भी जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा।
वाहन को रवाना करने के उपरांत जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि सभी युवाओं को नशे के विरुद्ध एकजुट होकर कार्य करना होगा, ताकि नई पीढ़ी सही मार्ग पर चल सके और देश के विकास में योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि इस दिशा में समाज को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर. मलेठा ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटकों, वृक्षारोपण कार्यक्रमों के साथ-साथ जनपद में व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें शैक्षणिक संस्थानों और सामाजिक संगठनों को भी जोड़ा जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक युवा इस अभियान से जुड़कर नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान दे सकें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें