रुद्रप्रयाग: अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी का हुआ स्थानांतरण , भावभीनी विदाई

सूचना विभाग के कार्मिकों ने दी भावभीनी विदाई
Rudraprayag News– जिला सूचना कार्यालय में अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी के पद पर तैनात रती लाल शाह का हरिद्वार स्थानांतरण हो गया है। इस अवसर पर सूचना विभाग के कार्मिकों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। साथ ही उनके व्यवहार की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

10 जनवरी, 2022 को रती लाल शाह ने जनपद में बतौर अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। बागेश्वर से स्थानांतरण होकर आए शाह ने लगभग तीन साल तक जनपद में अपनी सेवाएं दी। उनके हरिद्वार स्थानांतरण होने पर जिला सूचना अधिकारी एवं अन्य कार्मिकों ने उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर ने कहा कि सेवाकाल में स्थानांतरण सामान्य प्रक्रिया होती है। वहीं अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह काफी भावुक दिखे। उन्होंने सूचना विभाग के सभी कार्मिकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि विगत तीन वर्षों में विभागीय कर्मियों द्वारा उन्हें विभागीय कार्यों के निर्वहन में पूर्ण सहयोग दिया गया जिसे वो हमेशा याद रखेंगे।
इस अवसर पर सूचना विभाग में कार्यरत कार्मिकों ने उनके व्यवहार की सराहना की।
इस अवसर पर सहायक लेखाकार नीतीश फरासी, डाटा एंट्री ऑपरेटर राकेश नौटियाल, सोशल मीडिया एक्जीक्यूटिव विनय भट्ट, तकनीकी सहायक आनंद सिंह बिष्ट, दीपक गोस्वामी, भुवनेश नेगी, अनिल कुमार मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें